प्रगतिशील व्यापारी कल्याण संघ आमला के ज्ञापन का हुआ असर – प्रशासन ने तोड़ा जर्जर पड़े भवन को
आमला – प्रगतिशील व्यापारी कल्याण संघ आमला द्वारा 22 मार्च 2021 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी आमला को ज्ञापन सौंपकर पुलिस ग्राउंड और रेस्ट हाउस के बीच पड़े जर्जर भवन को तोड़ने हेतु निवेदन किया गया था, संघ के सचिव खेमचंद मदान ने बताया कि संघ द्वारा पुनः स्मरण ज्ञापन नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीरज श्रीवास्तव को 12 अगस्त 2021 देकर जर्जर भवन गिरने भवन को तोड़कर ग्राउंड को प्लेन करने का निवेदन किया था मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा इसे हटाने हेतु आश्वासन दिया था जिसे तोड़ कर हटा दिया गया आमला शहर के सभी पत्रकार बंधुओं ने अपने समाचार पत्र में इसे प्रमुखता से छापा था जिसके फलस्वरूप इस भवन के हट जाने से ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले किसानों को बाजार के दिन दुकान लगाने में आसानी होगी साथ ही इस ग्राउंड का उपयोग धार्मिक सामाजिक एवं खेलकूद कार्यक्रमों के लिए किया जा सकेगा ।
संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी सहित संपूर्ण संगठन सदस्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी का आभार प्रकट करता है ।