मूंग खरीदी को लेकर किसानो के साथ 469 क्विंटल मूंग कि की गई धोखाधड़ी – किसानों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

पिपरिया – ग्राम सिंगौड़ा व सिंगौड़ी में किसानों की लगभग 469 क्विंटल मूंग खरीदकर पैसे न देने पर चार लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव पुष्पराज पटेल धर्मेन्द्र सिंह नागवंशी के नेतृत्व में किसान तहसील कार्यालय पहुँचे तहसील पहुँच चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने व फसल का भुगतान करने उच्च अधिकारियो से न्याय की गुहार लगाई गई है ।
ज्ञापन के माध्यम से किसान विजयसिंह पटेल आ. गिरधारीलाल पटेल उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम सिंगोडा ने बताया कि वह कृषि करता है व इसके पास लगभग 30 एकड भूमि है जिसमे मेरे सभी परिवार का हक है मूँग की फसल काटकर तैयार कर बेचने के लिए रखी थी, तभी दिनांक 15/8/202 को सोनू उर्फ नरेश रघुवंशी आ. देवीसिंह एवं उसके साथी विमलेश रघुवंशी दोनों निवासी ग्राम ढूँडा तहसील सोहागपुर तथा सुशील गुर्जर निवासी गुरमखेड़ी तथा जागेश्वर गूर्जर निवासी ग्राम दंडीगा तहसील सोहागपुर जिला होशंगाबाद सभी लोग हमारे ग्राम सिंगोडा आए और बोले हम लोग मूँग की खरीदी करते हैं। तो हमने पूछा कि आपकी कौन सी कंपनी है तो उन्होंने हमें बताया कि मोदी जी ने जो नये कृषि कानून बनाए है उनके अनुसार अब किसी को खरीदी करने के लिए कंपनी बनाने की जरूरत नहीं है केवल पेन कार्ड एवं आधार कार्ड पर कोई भी व्यक्ति खरीदी का कार्य कर सकता है और हम तो आपके जिले के ही निवासी है हम खरीदी कर कहाँ जायेंगे मैंने एवं मेरे ग्राम के सभी लोगों ने नये कानूनों का आधार लेकर उन पर विश्वास कर लिया और मैंने अपनी मूँग की फसल जो 107 क्विंटल थी को 6200 /- रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से विक्रय कर दी, उक्त विक्रय के बदले नरेश रघुवंशी ने मुझे 5,50,000/- (पांच लाख पचास हजार रूपये का चैक क्र. -000024 जो एचडीएफसी शाखा पिपरिया का है दिया है । नरेश रघुवंशी द्वारा दिये गये चैक को मैने दिनांक 1/9/2021 को अपने यूनियन बैंक शाखा पिपरिया के खाते लगाया जो वाउंस हो गया है। चैक वाउंस होने के बाद मैंने फोन नं०- 7354310859 पर नरेश को फोन लगाया तो बंद बता रहा है, मैंने नरेश रघुवंशी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उससे कहीं भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। मुझे जानकारी लगी है कि नरेश रघुवंशी एवं उसके उपरोक्त साथीगण मेरे अलावा ग्राम सिंगोड़ी के अन्य 4-5 कृषकों से भी मूँग खरीद कर उनका पैमेन्ट नहीं कर रहा है, नरेश रघुवंशी और उसके साथियों द्वारा एक जुट होकर षडयंत्र पूर्वक मेरे साथ ही अन्य कृषकों के साथ भी धोखाधड़ी कर फसल को हड़पना चाहते हैं इस उद्देश्य से ही उनके द्वारा प्रपंच रचा गया है ।

मुझसे खरीदी हुई मूँग नरेश के द्वारा किसी व्यक्ति के घर रखी हुई है, जिसके संबंध में थाना प्रभारी पुलिस थाना बनखेड़ी को एक लिखित आवेदन दिनांक 22/8/21 को दिया था आवेदन देने के बाद मुझे दिनांक 23/8/21 को फोन आया और बोला कि आप मेरे घर से मूंग उठा लें उक्त आशय की जानकारी मेरे द्वारा पुलिस थाना बनखेड़ी को मौखिक रूप से दी थी उसके बाद में उक्त व्यक्ति के घर गया और वहाँ से अपनी मूँग उठाकर लाया जो लगभग 40 क्विंटल होगी, मेरी लगभग 67 क्विंटल मूँग अभी भी नरेश रघुवंशी एवं उसके साथियों के कब्जे में है, मेरी 67 क्विंटल मूँग वापस दिलायी जाये और नरेश रघुवंशी एवं उसके उपरोक्त साथियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जावे ताकि वह भविष्य में किसी कृषक के साथ घटना या षड्यंत्र कारित न कर सकें ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129