भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक में आगामी रणनीति को लेकर चर्चा, 8 सितम्बर को होशंगाबाद जिले के पीपल चौक पर बिभिन्न मांगो को लेकर होगा धरना, मूंग खरीदी परेशानी, बिजली समस्याओ को लेकर सौपा ज्ञापन

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

बनखेड़ी – बनखेड़ी में भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक बुधवार को कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में हुई। इसमें संघ के पदाधिकारियों ने संगठन की आगामी रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई , बैठक में चर्चा के दौरान बताया गया कि 8 सितम्बर को होशंगाबाद पीपल चौक पर बिभिन्न मांगो को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा धरना दिया जायेगा, 8 सितम्बर को बिंध्याचल एक्सप्रेस से किसान होशंगाबाद तक जायेगे, बैठक के बाद वर्तमान समय मे किसानों को आ रही परेशानियों को लेकर तहसीलदार राजीव कहार के माध्यम मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि विकासखण्ड के कृषक विभिन्न प्रकार की समस्याओं से पीड़ित है ।
जिसमे प्रमुख मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदी की तिथी 15 सितम्बर से बढाकर 15 अक्टूम्बर तक की जावे ,न्यूनतम समर्थन मूल्य की खरीदी में मूग में नमी के पैरामीटर को 12 प्रतिशत से बढाकर 15 प्रतिशत की जाये, खरीदी केन्द्रों पर मेसेज की संख्या बढ़ाते हुये तौल कांटों की संख्या बढ़ाई जाये ,वर्षा की कमी को देखते हुये प्रत्येक फीटर को 12 घंटे विद्युत सप्लाई की जावे।,बिजली बिल के बकायादार किसानों को बिजली बिल की वसूली हेतु 1 माह का नोटिस देकर पर्याप्त समय दिया जावे, कपूरी, महुआखेडा, चारगॉव इन ग्रामों में कही भी विद्युत सर्विस स्टेशन स्वीकृत कराया जावे, किसानों के जले हुये ट्रान्सफार्मर 3 दिवस में बदले जाये। उपरोक्त मांगो के निराकरण न होने की स्थिति में भारतीय किसान संघ द्वारा संबंधित विभागों के खिलाफ अनिशिचत धरना प्रर्दशन करेगा, जिसकी जवाबदारी शासन व संबंधित विभाग की होगी ।

मासिक बैठक एवं ज्ञापन देने के दौरान प्रमुख रूप से संभाग उपाध्यक्ष हेमराज पटैल, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल पटैल, जिला कार्यकारणी सदस्य संदीप कुशवाह, उत्तम पटेल, मुकेश चौधरी, पिपरिया व्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश रघुवंशी, मंत्री रमन तिवारी, सहमंत्री नरेश राजपूत, बनखेड़ी व्लाक अध्यक्ष कमल राय, उपाध्यक्ष नीतेश यादव, मुकेश कुशवाह, सतेंद्र पटैल, मंत्री शिवकुमार पटैल, सहसयोजक नीतेश यादव, युवा वाहनी संयोजक विष्णु चौधरी के साथ भारतीय किसान संघ सदस्य उपस्थित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129