12वीं की बिन माँ की बेटी ने किया नगर का नाम रोशन

एमपी की सूची में कक्षा 12 आर्ट्स में मिला 6 रैंक

सोहागपुर // नगर की एक छात्रा ने मध्य प्रदेश की मेरिट लिस्ट में आर्ट विषय की सूची में छठवीं रैंक लाकर नगर और अपने परिवार सहित स्कूल को गोरवांवित किया है। नगर के आदर्श स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने 12वीं कक्षा में 96.2 अंक ला कर प्रदेश में 6 वॉ स्थान हासिल किया।
महत्वपूर्ण बात यह है की 2021 में छात्र की माँ हेमलता कसेरा का कोरोना में देहांत हो गया था। पापा सरकारी स्कूल में फिजिक्स के टीचर हैं। ऐसे में पूरे घर का काम और पढ़ाई की जबाबदारी छात्रा पर आ गई।इस बच्ची ने अपने घर के समस्त कार्य करते हुए घर पर ही पढ़ाई की, इंटरनेट युटुब के माध्यम से नोट्स बनाएं।उसने बताया कि यह सब पापा से सीखा है मम्मी चाहती थी कि मैं पापा का नाम रोशन करूं जो उसने कर दिखाया। प्रियांशी ने बताया वह एमपी पीएससी पास कर डिप्टी कलेक्टर बनना चाहती है।मीडिया से बात करते समय प्रियांशी अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो गई उसने बताया कि वह अपने मम्मी पापा का नाम रोशन करना चाहती है और करके रहेगी।

वही उसके पापा शिक्षक जगदीश कसेरा ने बताया की बच्ची को स्कूल में जो पढ़ाया जाता था वह ध्यान में रखती थी। उसने एक टारगेट सेट किया और सफल हुई उन्होंने कभी बच्ची पर पढ़ाई के लिए दबाव नहीं डाला उसने अपनी मर्जी से घर पर रहकर पढ़ाई की है कोई ट्यूशन नहीं लगाई है और खुद की मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। बच्ची घर का पूरा काम खाना बनाना साफ सफाई से लेकर राशन खरीदने तक का काम स्वयं करती है प्रियांशी के पिता जगदीश कसेरा ने भी 1993 /94 में फिजिक्स विषय में कक्षा दसवीं में टॉप 10 में जगह बनाई थी।

अपने पिता के पद चिन्ह पर चलते हुए बिन मां की बच्ची ने नगर स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया छात्रा के घर में पापा और एक भाई है जो साथ रहते है वह मां और बेटी दोनों की जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रही है पिता ने बेटी की सफलता पर बेटी की आरती उतार कर आशीर्वाद दिया।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129