रोड तो बनी लेकिन नाली का अतापता नहीं हो रही है दुर्घटनाए – प्रशासन मौन तो कार्यवाही करे कोन
आमला – आज आमला के बोड़खी क्षेत्र में एक घटना घटित हुई जिसमें उक्त व्यक्ति को बहुत चोट आई और वह व्यक्ति अभी हॉस्पिटल में भर्ती है, यह क्षेत्र बोड़खी के पवार मोहल्ले का है ।
प्रशासन द्वारा यहां पर रोड तो बना दी पर नाली अभी तक नहीं बनाई जिससे वहां के आम नागरिकों को सड़कों पर नालियों के पानी में ही पैर रखकर चलना पड़ रहा है आए दिन इस मोहल्ले में एक्सीडेंट होते रहते हैं,
यहां पर आम नागरिकों ने शिकायत के रूप में हमें बताया कि प्रशासन पिछले 15 सालों से इस मोहल्ले पर ध्यान नहीं दे रही है इस वजह से हमें इस मोहल्ले में गंदगी में ही रहना पड़ रहा है प्रशासन भले ही स्वच्छता अभियान चला रही हो पर प्रशासन सिर्फ नाम मात्र का स्वच्छता अभियान चला रही है ।