आमला सारणी विधानसभा विधायक डॉ योगेश पंडागरे के प्रयासों से मिली आमला विधानसभा में स्वच्छ पेयजल के लिए दस करोड़ से ज्यादा राशि की नलजल योजनाओं की मिली प्रशासनिक स्वीकृति
बैतूल – आमला विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा स्वच्छ पेयजल प्रदाय हेतु नलजल योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई
है ।
भाजपा मिडिया प्रभारी गोपेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उईके एवं आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडागरे के विशेष प्रयासों से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आमला विधानसभा के बड़गांव, हरदौली , ब्राह्मणवाडा, कल्मेश्वरा, डुडरिया, घाटवाड़ी कला, बिछुआ, डंगारिया, पूरा बोरगांव, तरोड़कला, पिंडरई, केहलपुर, सोमलापुर, बांगा, घाटावाड़ी खुर्द गावो में हर घर तक स्वच्छ पेयजल आपूर्ती हेतु दस करोड़ से भी अधिक राशि की नलजल योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है ।
क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडागरे द्वारा हाल ही में आमला विधानसभा के अठारह गांवो में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन योजनार्तगत 11 करोड़ से अधिक राशि की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया था एवं जिनका कार्य प्रारम्भ हो चुका है जल्द जलापूर्ति शुरू हो जयेगी ।
विधायक ने हर घर तक स्वच्छ जल पंहुचाने की जताई प्रतिबद्धता
आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडागरे ने कहा कि
मेरी विधानसभा क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पन्द्रह गांवो में स्वच्छ पेयजल के लिए लगभग दस करोड़ से ज्यादा की राशि की नलजल योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।हम आमला विधानसभा की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आभारी है ।
मैं आमला विधानसभा के प्रत्येक गांव के प्रत्येक घरो तक स्वच्छ पेयजल पंहुचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं ।