पिपरिया की ऊर्जा महिला डेक्स पुलिस ने शहर की दो बच्चियों को दस्तयाब कर सौपा परिजनों को
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – मंगलवारा थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार शहर की दो बच्चियां जो कि घर से बिना बताये कही चली गई थी ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है ।
महिला डेक्स प्रभारी उपनिरीक्षक वर्षा धाकड़ ने बताया कि दिनांक 15 अगस्त को पुरानी बस्ती निवासी ने थाने पहुँच गुमसुदगी दर्ज कराई थी कि उसकी छोटी बहन जो कि मानसिक विक्षिप्त है घर से बिना बताए कही चली गई है इसी बीच आनंद बाग निवासी ने भी अपनी 15 वर्षीय लड़की की गुमसुदगी दर्ज कराई थी, मामले को गंभीरता से लेते हुए पिपरिया एसडीओपी शिवेंदु जोशी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक वर्षा धाकड़ के नेतृत्व में टीम बनाकर दोनो गुमसुदाओ को दस्तयाब करने जांच में दिया गया जिन्हें आज दिनांक को सुरक्षित ढूंढ कर परिजनों को सुपुर्द किया गया दोनो नाबालिकों के अनुसार उनके साथ कोई भी आपराधिक घटना नही हुई है।
उक्त मामले में उपनिरीक्षक वर्षा धाकड़ आरक्षक अजमेर सिंह, अंकुश कौरव, अफसर खान, नंदनी सांगुल्ले, साइवर सेल होशंगाबाद आरक्षक अभिषेक नरबरिया की अहम भूमिका रही ।