कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान 2.0, – कल जिले में 132 केंद्रों पर होगा टीकाकरण, सभी केन्द्रों पर लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन टीकाकरण केंद्रों पर सेकंड डोज प्राथमिकता से लगाया जाएगा

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

होशंगाबाद – जिला होशंगाबाद में 25 अगस्त से कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का द्वितीय चरण के तहत तहत 26 अगस्त गुरुवार को 132 केंद्रों में 41600 नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा, सेकंड डोज ड्यू वाले नागरिकों से अनुरोध है कि वे इन केंद्रों प्राथमिकता के आधार पर वेक्सीन का सेकंड डोज लगवाएं और अपना टीकाकरण पूर्ण करें, कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में वैक्सीनेशन एक कारगर हथियार है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मोजेश ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वें 26 अगस्त को जिले में संचालित टीकाकरण केंद्रों में जाकर कोविड टीकाकरण करवाएं ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक शाला रेवागंज में 500, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में 500, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली में 500, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टंकी के पास होशंगाबाद में 500, शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया में 500, होम साइंस कॉलेज होशंगाबाद में 500, पुलिस लाइन होशंगाबाद में 350, रीजनल ट्रेनिंग सेंटर सेंट्रल बैंक महिला जेल के पीछे होशंगाबाद में 300, बौहरा मस्जिद राजा मोहल्ला होशंगाबाद में 250 नागरिकों का टीकाकरण किया
जाएगा ।
तहसील डोलरिया के अंतर्गत हाई स्कूल भवन आमूपुरा में 300, उप स्वास्थ्य केंद्र सावलखेड़ा में 250, हाई स्कूल भवन रैसलपुर में 300, हाई स्कूल भवन लोहारिया कला में 300, हाई स्कूल पानवररी में 300, हाई स्कूल रढाल में 300, हाई स्कूल भवन रायपुर में 300, हाई स्कूल भवन बुधवाड़ा में 250, स्कूल भवन आवरी में 300, पंचायत भवन सोनासावरी में 300, उप स्वास्थ्य केंद्र तालनगरी मैं 300, स्कूल भवन मोहारी में 300 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा ।
बाबई ब्लॉक के अंतर्गत अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई में 400, पंचायत भवन सांगाखेड़ा कलाँ में 300, स्कूल भवन बिकोरी में 300, पंचायत भवन आंचल खेड़ा में 300, स्कूल भवन जावली में 300, पंचायत भवन बहारपुर में 300, स्कूल भवन सिमरोधा में 300, स्कूल भवन सतवासा में 300, स्कूल भवन गुजरवाडा में 300, स्कूल भवन रजौन में 300, स्कूल भवन बागलखेड़ी में 300, स्कूल भवन नगवाड़ा में 300, स्कूल भवन तमचरू में 300, स्कूल भवन मोहासा में 300, स्कूल भवन बुधवाडा में 300, स्कूल भवन झालौन में 300 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा ।
इटारसी नगर के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 900, रेलवे हॉस्पिटल इटारसी में 300, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाला मोहल्ला इटारसी में 600, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी इटारसी में 300, अग्रवाल भवन इटारसी में 250, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपल मोहल्ला इटारसी में 300, जिझौतिया भवन हाजी मंजिल इटारसी में 300, रॉयल त्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी में 250 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा ।
केसला ब्लॉक के अंतर्गत माध्यमिक शाला सोमालवाड़ा में 300, माध्यमिक शाला चाँदोन में 300, पंचायत भवन मरोड़ा में 300, पंचायत भवन कांदईकला में 250, प्राथमिक शाला सिलवानी में 250, प्राथमिक शाला रेसल पाठा में 250, प्राथमिक शाला टेमला में 250, प्राथमिक शाला लालपानी में 250, प्राथमिक शाला पारछा में 250, प्राथमिक शाला नयापुरा जमानी में 250, प्राथमिक शाला सुईया में 250, पंचायत भवन घोघरा रेयत में 250, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री अस्पताल इटारसी में 250, प्राथमिक शाला सुखतवा में 200 नागरिकों का टीकाकरण किया
जाएगा ।
बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टैगोर उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी के 02 केंद्रों में 1000, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरधा में 500, उप स्वास्थ्य केंद्र चांदोन में 500, उप स्वास्थ्य केंद्र करपा में 400, उप स्वास्थ्य केंद्र डँगरहाई मैं 400, पंचायत भवन धडाव में 400, पंचायत भवन कामती में 400, पंचायत भवन ढांडिया परसवाड़ा में 400, पंचायत भवन बाचावानी में 500 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा ।
पिपरिया ब्लॉक के अंतर्गत पंचायत भवन कुर्सीखापा में 300, पंचायत भवन रायखेड़ी में 400, स्कूल भवन पचलावरा में 400, पंचायत भवन रामपुर में 300 स्कूल भवन सिंगोड़ा में 500, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडिया में 400, स्कूल भवन हथवास में 500, आर एन ए स्कूल पिपरिया में 500, गांधी शाला पिपरिया में 500, सुभाष शाला पिपरिया में 500, गर्ल्स कॉलेज पिपरिया में 500, उप स्वास्थ्य केंद्र मटकुली में 300, पंचायत भवन वीजनवाड़ा में 400, स्कूल भवन तरोनकला में 300, स्कूल भवन खपरिया किशोर में 300, स्कूल भवन सेमरी कला में 300, केंट स्कूल पचमढ़ी में 300, स्कूल भवन रायखेड़ा में 300, स्कूल भवन डोकरीखेड़ा में 300, स्कूल भवन सिरपन में 300, स्कूल भवन गुरारी में 400 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा ।
सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत एसजेएस स्कूल सोहागपुर में 300, मंगल भवन सोहागपुर में 300, शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद में 300, शासकीय स्कूल पालाखेड़ी में 250, स्कूल भवन चारगांव में 200, स्कूल भवन रानिगोहान में 200, पंचायत भवन सेकाखेड़ी में 250, पंचायत भवन गुरम खेड़ी में 250, पंचायत भवन भटगांव में 300, स्कूल भवन भिलाड़ीया में 200 ,पंचायत भवन माछा में 250 ,स्कूल भवन गोपालपुरा मैं 250,पंचायत भवन अजनेरी में 200, पंचायत भवन चन्देरी में 200, पंचायत भवन निवारी मैं 250, शासकीय स्कूल रैपुरा में 300 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा ।
सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत कुसुम महाविद्यालय बानापुरा में 300, नेहरू स्कूल बानापुरा में 300, उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मालवा में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बावरिया भाऊ में 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठरा मैं 300, उप स्वास्थ केंद्र बिसोनी कला में 300, उप स्वास्थ्य केंद्र चौतलाय मैं 300, कन्या शाला शिवपुर में 300, स्कूल भवन अर्चना गांव में 200, स्कूल भवन बाबरी में 200, पंचायत भवन नंदर वाडा में 200, पंचायत भवन खपरिया में 200, पंचायत भवन भरलाय में 200, स्कूल भवन भिलाड़िया कला में 300, पंचायत भवन हिरण खेड़ा में 300, पंचायत भवन झकलाय में 200, स्कूल भवन हलालोर मैं 200, स्कूल भवन बुडारा कला में 200, स्कूल भवन पापन में 200, स्कूल भवन गोलगांव मैं 200, स्कूल भवन जीजलवाड़ा में 100, स्कूल भवन हरसूल मैं 200, स्कूल भवन बंदी में 200, स्कूल भवन कजली में 200, स्कूल भवन सोनखेड़ी में 200, स्कूल भवन नीमनपुर में 200 इस प्रकार कुल 41600 नागरिकों को को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जाएगा ।
उपरोक्तानुसार जिले के केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं ।
सभी टीकाकरण केंद्रों मे टोकन व्यवस्था के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके ।
अतः प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथा सेकंड डोज के नागरिक पहले डोज के समय का मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एवं टीका लगवाएं ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129