महावैक्सीनेशन के दौरान शोभापुर पहुंचे सोहागपुर विधायक
सोहागपुर :- शोभापुर में वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत बुधवार को लगभग 350 लोगो को वैक्सीन माध्यमिक कन्या शाला में लगाई गई ।
आज के महावैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो को प्रेरित किया गया और वैक्सीनेशन के सम्बंध में हाल जानने सोहागपुर विधानसभा के विधायक विजयपाल सिंह भी वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ज्योति सराठे, लता मेहरा, सरोज गढ़वाल, सुनीता पटेल , सन्तोष सराठे , सुलोचना चौधरी, पुष्पा विश्वकर्मा इत्यादि से बारीकी से जानकारी ली ।
विधायक के साथ वैक्सीनेशन सेंटर शोभापुर के दौरे में उनके साथ वैक्सीनेशन मंडल अध्यक्ष ललित पटेल, मण्डल महामंत्री शरद दुबे, केशव जाजू , मुबीन खान, अविनेश ठाकुर , सचिन पुरविया , हर्षित दुबे इत्यादि उपस्थित रहे ।