युवा संवाद को लेकर पिपरिया पहुँचे यूपी से बीएसपी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – आगामी चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाने व पार्टी को मजबूती प्रदान करने यूपी से राज्यसभा सांसद रामजी गौतम जिला संवाद के दौरान पिपरिया पहुँचे, जिनका पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया शहर के मुख्य मार्ग पचमढ़ी रोड से उनके स्वागत में रैली निकाल पुरानी गल्ला मंडी स्तिथ अशोका होटल पहुँचे जहाँ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।
वही पत्रकार वार्ता के दौरान राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने बताया कि मायावती बहन जी के आदेश पर आगामी चुनाव में भागीदारी हेतु मध्यप्रदेश में युवा संवाद किया जा रहा है जिससे पार्टी में 50% युवाओ की भागीदारी हो सके मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी की मुखिया मायावती के आदेश तक सीमित है वही उत्तर प्रदेश चुनाव में पार्टी को बहुमत मिलेगा व आगामी सरकारी हमारी ही होगी बात कही ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेघराज हरियाले जोन प्रभारी बसपा होशंगाबाद सरदार सुखदेव सिंह सिरोही जोन प्रभारी बसपा होशंगाबाद अध्यक्षता धर्मेन्द्र वंशकार जिलाध्यक्ष बसपा होशंगाबाद रहे ।
कार्यक्रम में उपस्थिति पिपरिया विधानसभा अध्यक्ष डी. के. बिग बादशाह जिला के पूर्व जोन प्रभारी विनोद लौंगरे , जिला महासचिव कैलाश चौधरी, जिला सचिव धनसिंह अहिरवार, हेमराज जी आजाद, रितिक वंशकार, संजय, भागीरथ, आर. के. अम्बेडकर, मुकेश, हेमंत, सुरेश, शिवकुमार बीवीएफ संयोजक, उमेश वंशकार, सीएल बौध एवं सैकेडो कायकर्ता उपस्थित रहे ।