गल्ला मंडी रोड गणेश मंदिर के पास 52 वर्षीय व्यक्ति को सट्टा लिखते 380 रुपये व सट्टा सामग्री के साथ पकड़ा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शनिवार को मंगलवारा थाना पिपारिया से मिली जानकारी के अनुसार न्यू गल्ला मंडी रोड गणेश मंदिर के पास एक 52 वर्षीय व्यक्ति को सट्टा पर्ची व 380 रुपये के साथ पकड़ा गया ।
थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार करीबन 9 बजे उक्त स्थान पर पहुँच दविश दी गई जिसमें अतरसिंह पटेल पिता गुरदयाल निवासी घूरेला को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना की जा रही है ।