सर्वेयर की पास मूंग को वेयरहाउस संचालक ने की कैंसिल – आक्रोशित किसानों ने कर दिया स्टेट हाईवे जाम
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – भोपाल स्टेट हाईवे पर कालिंदी वेयर हाउस संचालक के खिलाफ किसानों का गुस्सा फूटा, सड़क पर मूंग से भरी ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा कर किया चक्का जाम ।
ज्ञात हो कि समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी जारी है जिसमें सर्वेयर व वेयरहाउस संचालकों की मनमानी के कारण किसानों को आए दिन परेशान होना पड़ रहा है कहीं मूंग में नमी बता कर तो कहीं मिट्टी बता कर सर्वेयर मूंग खरीदने से मना कर देते हैं । यही मामला आज कालिंदी वेयरहाउस में बने ठीकरी मूंग खरीदी केंद्र पर हुआ जहां पर सर्वेयर ने तो मूंग पास कर दी लेकिन वेयर हाउस संचालक ने मूंग में नमी ज्यादा बताकर खरीदने से मना कर दिया जिसको लेकर किसान आक्रोशित हो उठे और उन्होंने भोपाल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया ।
चक्का जाम की जानकारी लगते ही पिपरिया/ सोहागपुर एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे और काफी समझाइश के बाद किसानो ने जाम खोला और मूंग की खरीदी चालू की गई वही किसानों का का कहना है कि मूंग में नमी बरसात के चलते बढ़ रही है मूंग में 12 प्रतिशत नमी तो स्वीकार किया जाता है पर यहां तो उससे कम नमी वाले माल को भी कैंसिल कर रहे हैं ।
वेयर हाउस संचालक के खिलाफ किसानों ने सोहागपुर एसडीएम भारती मरावी को ज्ञापन भी दिया गया ।