वेक्सिनेशन केंद्र पर निस्वार्थ सेवा करने पर हुआ मनोज कश्यप ओर दीपक उबनारे का सम्मान
आमला – देशभर में कोरोना को हराने के लिए वेक्सिनेशन लगातार जारी है, बैतूल जिले के आमला में भी वेक्सिनेशन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है ओर सौभाग्य से लोगो की जान बचाने की इस मुहिम में मुझे भी विगत कुछ माह से सहयोग व सेवा देने का मौका मिल रहा है, एवं इसे ईश्वरीय आदेश मानते हुए मेरे द्वारा व मेरे मित्र दीपक उबनारे द्वारा वेक्सिनेशन सेंटर पर निशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है ।
और हमारे इन कार्यो को विगत दिवस डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे द्वारा धन्यवाद पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया, हालांकि ये निःशुल्क सेवा शुरू करते समय हमारे मन मे कोई स्वार्थ या अभिलाषा नही थी,सिर्फ सेवा का भाव था परन्तु इस तरह कार्य को सराहना मिलती है तो लगता है कि हमारे निस्वार्थ कार्य व्यर्थ नहीं जा रहे ।
मुझ अकिंचन को सम्मान का पात्र बनाने हेतू अधिकारीगणों एवं वाधवा फैन्स क्लब को बहुत सारा धन्यवाद एवं मन से आभार ।