
राजस्व विभाग के बाबू ने खाया जहर, हालत स्थिर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सोमवार को राजस्व विभाग पिपरिया में कार्यरत एक बड़े बाबू ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिन्हे तुरंत पिपरिया के निदान अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल बाबू की हालत खतरे से बाहर बताई गई है ।
मगर सवाल यह उठता है आखिर राजस्व विभाग कर्मचारी ने इतना बड़ा कदम उठाया क्यों इससे पूर्व भी पिपरिया राजस्व विभाग में पदस्थ एक पटवारी की भी ह्रदयगति रुक जाने से मौत हो गई थी जिसे लेकर पटवारी संघ की हड़ताल एवं तत्कालीन एसडीएम काफी चर्चा में रहें ।
विशेष सूत्रों के अनुसार राजस्व विभाग में कार्य की अधिकता भी इसका एक कारण हो सकता है या घर की टेंशन खैर मामला जो भी हो मगर प्रशासन को इस विषय में शीघ्र संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करना चाहिए जिससे आगामी समय में ऐसी घटना पुनः घटित न हो ।