स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर कतिया समाज संगठन शाखा पचमढ़ी द्वारा किया गया पौधारोपण
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी – स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर कतिया समाज संगठन शाखा पचमढ़ी द्वारा वृक्षारोपण का पुनीत कार्य किया गया, जिसमें कतिया समाज पचमढ़ी के अध्यक्ष सुरेंद्र बान एवं सचिव मुकेश बान ने समस्त समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा पौधेरोपित किए गए ।
जिसमें मातृशक्ति में श्रीमती गंगा बाई राकेश, श्रीमती सरजू बाई बान, श्रीमती मोती बाई बान, भगवती बाई, बेबी नागवंशी, रश्मि बान, नरबदी बाई, पुष्पलता बान, सरस्वती बाई, राम बाई, छुट्टन भगवती बाई एंव पुरुष वर्ग से प्रेमदास नगोत्रा, परमानंद, हुकुम, जीवन लाल, प्रकाश बान, मुन्ना लाल नाग, अशोक नाग, राजू दास, महेश, रोहित नागोत्रा, रोहन बान, कैलाश बरासिया, चंद्रभान, मोहन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गायत्री परिवार के लोकेश कुशवाहा उपस्थित रहे ।