प्रेस क्लब आफॅ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने नगर के युवा पत्रकार संदीप मेहरा को किया प्राइड ऑफ इंडिया सम्मान से सम्मानित साथ ही देश के अन्य पत्रकारों का भी हुआ सम्मान

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

होशंगाबाद – प्रेस क्लब आफॅ वर्किंग जर्नलिस्ट्स रजि द्वारा आज 15 अगस्त 2021 को स्वतन्त्रता दिवस की 75 वीं वर्षगॉंठ के अवसर पर देश भर के श्रमजीवी पत्रकारों/मीडिया कर्मीयों विशेषकर ग्रामीण अचंलों सहित दुरांचल क्षेत्रों के पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान देने के फलस्वरूप निम्न सम्मानों से सम्मानित किया गया ।
आज एक छोटे एंव गरिमामय कार्यक्रम में भोपाल में प्रदेश के उघमी एंव भारत सरकार द्वारा मनोनित एमएसएमई के उपाध्यक्ष अब्दुल ताहिर द्वारा पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के आरंभ में प्रेस क्लब आफॅ वर्किंग जर्नलिस्ट्स रजि के संस्थापक अध्यक्ष सैयद खालिद कैस द्वारा एमएसएमई के उपाध्यक्ष अब्दुल ताहिर का गुलदस्ता एंव पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया ।
इस अवसर पर प्रेस क्लब आफॅ वर्किंग जर्नलिस्ट्स रजि द्वारा अब्दुल ताहिर को भारत रत्न सम्मान 2021 से नवाजा गया अब्दुल ताहिर द्वारा इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान देने के फलस्वरूप श्रीमति श्रीमती पुष्पा चन्देरिया सहित बी.पी.बंसल को प्राइड ऑफ इण्डिया सम्मान 2021 से तथा आसिफ खान शहाब मलिक एंव राजेश पटेल को पत्रकार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर प्रेस क्लब आफॅ वर्किंग जर्नलिस्ट्स रजि के संस्थापक अध्यक्ष सैयद खालिद कैस द्वारा शेष अन्य पत्रकारों को दिये गये सम्मानों की घोषण की । जिसके अनुसार इस वर्ष का भारत भूषण सम्मान 2021 मनोज दुबे पंचमढी जिला होशंगाबाद मध्यप्रदेश सहित कुशलेन्द्र श्रीवास्तव गाडरवारा नरसिंहपुर एंव सैयद रिजवान अली बाकानेर धार मध्यप्रदेश को दिया गया है, इसी प्रकार इस वर्ष का नारद सम्मान 2021 श्री स्वप्निल शर्मा मनावर धार मध्यप्रदेश सहित राजेन्द्र कुमार करनाल हरियाणा तथा शैलेन्द्र पांचाल देवास डॉक्टर ज़ाकिर शेख़ मध्यप्रदेश को दिया गया है ।

युवा पत्रकारों को उनके पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान देने के फलस्वरूप दिया जाने वाला सम्मान प्राइड आफॅ इण्डिया 2021 इस वर्ष श्रीमति सास्वती दास कोलकाता पश्चिम बंगाल श्रीमती पुष्पा चन्देरिया सहित सम्पत राव जाधव सांगली महाराष्ट्र, चैतन्य कुमार मीना सीकर राजस्थान, राकेश कुमार सोनी टीकमगढ, आशीष बंग नीमच, दुष्यंत पंचोली राजगढ संदीप मेहरा तथा बीपी.बंसल को दिया गया है ।
पत्रकारिता सहित समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिये इस वर्ष का विशेष सम्मान भारत गौरव सम्मान 2021 विचारक द्विभाषी लेखिका ब्लागर सामाजिक कार्यकर्ता मानवता की प्रवर्तक मुम्बई निवासी श्रीमति शशि दीप को दिया गया है, इसी प्रकार नवोदित पत्रकार शहाब मलिक राजेश कुमार एंव आसिफ खान को पत्रकार गौरव सम्मान से नवाजा गया है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129