
9 फरवरी से शुरू होगा महादेव मेला मगर यात्रियों के लिए नही है पर्याप्त व्यवस्था
जुन्नारदेव / सुप्रिसिद्ध महोदव मेले का आगाज आगामी 09 फरवरी से हो रहा है। इस सुप्रसिद्ध मेले में जुन्नारदेव विधानसभा मेला यात्रियों के लिए सुविधाएं मुहैया कराने में अव्वल साबित होती है। इस वर्ष भी शासन प्रषासन स्तर पर एवं आम जनमानस के सहयोग से मेला यात्रियों को सुविधाएं प्रदान किये जाने के लिए बड़े स्तर पर कार्य जारी है किन्तु इन सबके बीच मेला का शुरूआती मुकाम जुन्नारदेव रेल्वे स्टेशन जहां पर रेल्वे विभाग द्वारा ही बीते कई वर्षो से मेला यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ ठहरने की व्यवस्था भी मुहैया कराई जाती रही है किन्तु इस वर्ष रेल्वे विभाग मेला पूर्व मेला यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के नाम पर उदासीन दिखाई दे रहा है। वर्तमान में जुन्नारदेव रेल्वे स्टेषन परिसर में निर्माण कार्य प्रारंभ है। रेल्वे विभाग के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा यह काम वर्तमान में अधर पर है और ऐसे में मेला यात्री हजारों की संख्या में रेल्वे स्टेषन पर पहुंचेगें वहीं इस अधूरे निर्माण कार्य के चलते मेला यात्रियों को दिक्कतां का सामना भी करना पड़ेगा वहीं निर्माण कार्य की गति को देखते हुये यह स्पष्ट तौर पर कहां जा सकता है कि वर्तमान में मेला यात्रियों को सुविधाएं मिलना तो दूर यहां पर उन्हें असुविधाओं का भी सामना करना पड़ सकता है।
*वर्षो से प्रारंभ भंडारे के वितरण में होगी परेशानी* —– रेल्वे स्टेशन परिसर में स्थापित मां दुर्गा मंदिर में प्रतिवर्षानुसार स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा मेला यात्रियों के लिए बड़े पैमाने पर भंडारे का आयोजन सुबह और शाम के समय किया जाता रहा है। किन्तु इस वर्ष अधूरे निर्माण कार्य के चलते मंदिर परिसर में भंडारा कराना संभव नहीं हो पा रहा है। स्थानीय श्रद्धालुओं ने रेल्वे प्रबंधन से मंदिर परिसर के पास चल रहे निर्माण कार्य को यथाषीघ्र पूर्ण किये जाने की मांग की है जिससे भंडारा स्थल पर भंडारे का आयोजन कर मेला यात्रियों को लाभ प्रदान किया जा सके।