इंदिरा गांधी वार्ड से मोबाइल चोर को स्टेशन रोड पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिपरिया। स्टेशन रोड थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल चोर को साइवर सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया है थाने में पदस्थ हेड कॉस्टेबल देवेंद्र मांझी ने बताया कि फरियादी प्रभु रजक निवासी भगतसिंह वार्ड थाने पहुँच शिकायत दर्ज कराई थी कि 2,3 जून की मध्यरात्रि अज्ञात चोर ने मोटोरोला कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत 10 हजार रुपये पर्स में रखे 3500 व शर्ट में रखे 1000 रुपये चोरी कर लिए गए है उक्त शिकायत की विवेचना कर साइवर सेल की मदद से मोबाइल नंबर व EMI की लोकेशन में पता चला कि आरोपी उसके जीजा का नम्बर मोबाइल से यूज़ कर रहा है जिसकी लोकेशन इंदिरा गांधी वार्ड बताई गई सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी निकिता विलसन के आदेश पर सहायक उप निरीक्षक मुकेश नामदेव,ललित ठाकुर,मनोज करोचे सनेह साहू दिनेश धुर्वे ने उक्त स्थान दविश देकर आरोपी शंकर लोधी निवासी इंदिरा गांधी वार्ड से गिरफ्तार किया उक्त पकड़े गए आरोपी से चोरी गया मोबाइल जप्त कर न्यायालय पेश किया गया