विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – आज विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम स्थानीय पचमढ़ी रोड स्थित सिंधू भवन में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिलामंत्री शेर सिंह जी रघुवंशी बनखेड़ी रहे ।
विहिप जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र भार्गव, जिलामंत्री शेरसिंह रघुवंशी सहित उपस्थित जनों द्वारा भारत माता की पूजन- अर्चन पश्चात मुख्यवक्ता व जिलामंत्री शेरसिंह रघुवंशी ने कहा कि धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाने तथा भारत को अखंड बनाने के लिए उन्होंने सब का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमारे संत महात्माओं तथा राष्ट्रवादी विचारधारा के नेताओं के मन में भारत के पुनः अखंड होने का विश्वास है, हर राष्ट्रवादी व्यक्ति का मानना है कि आज नहीं तो कल निश्चित ही भारत पुनः अखंड होगा और यह कृत्रिम रेखा मिट जाएगी, उस दिन हमारे देश में संपूर्ण शांति होगी, और यह सब करने के लिए हम सब हिंदू, राष्ट्रवादी लोग एक साथ मिलकर काम करें ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र भार्गव ने कहा कि कभी भारत अखंड था इसकी सीमा में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, तिब्बत, भूटान, बांग्लादेश, वर्मा इंडोनेशिया, कंबोडिया, वियतनाम, मलेशिया, जावा, सुमित्रा तथा मालदीप सहित अनेक छोटे- बड़े दीप शामिल थे, इन सबके राजा अलग अवश्य थे किन्तु यह सब भारत गणराज्य में आते थे, परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है जब आज यह भारत के अंग नहीं रहे तो निश्चित ही कल एक बार यह पुनः यह भारत के अंग बनेंगे और राष्ट्रवादी लोगों का विश्वास व संकल्प पूर्ण होगा ।
भारत पुनः अखंड होगा, उन्होंने कहा कि भारत की अखंडता का संकल्प लेने वालों को आज यह संकल्प भी लेना होगा कि अब भारत का कोई अंग भारत से ना कटे देश और ना बटे ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री ध्रुव उरहा ने सभी लोगों को अखंड भारत का संकल्प दिलाया । कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के नगर व ग्रामीण के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे अंत में भारत माता की आरती व प्रसाद वितरण के पश्चात अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम का समापन हुआ ।