प्रगतिशील व्यापारी कल्याण संघ आमला द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर सौंपा ज्ञापन
आमला – प्रगतिशील व्यापारी कल्याण संघ के सक्रिय सदस्य श्याम सोनी ने बताया कि व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल सोनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएमओ नीरज श्रीवास्तव से आमला नगर की छोटी-छोटी समस्याओं एवं व्यापारी हेतु सुविधाओं की मांग की इस हेतु सीएमओ को एक ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन में श्री राम मार्केट आमला में स्थित यूरिनल पूरी तरह खराब और बेकार हो जाने के कारण पूरे मार्केट में दुर्गंध चलती रहती है एवं आम लोगों व्यापारी एवं ग्राहकों को यूरिनल की समस्या से जूझना पड़ रहा है अतः संघ ने पुराने यूरिनल को हटाकर नया पक्का यूरिनल महिला और पुरुष दोनों के लिए बनाने हेतु ज्ञापन सौंपा साथ ही पुलिस क्वार्टर एवं पार्क के बीच बने जर्जर भवन जो कि जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है और यहां आवारा पशुओं एवं आवारा तत्वों का जमावड़ा रहता है इसे हटाने हेतु निवेदन किया है ताकि इस भूमि का उपयोग बाजार के छोटे छोटे व्यापारी कर सके और बाजार व्यवस्थित हो सके इन दोनों ही समस्याओं के निराकरण का सीएमओ नीरज श्रीवास्तव ने संघ को आश्वासन दिया ।