नपा कार्यालय स्थानांतरित करने का किया विरोध – विधायक की सहमति, भाजपा नेता असहमत
आमला – संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के सम्मान में आज दी बुद्धिष्ठ सोसायटी ऑफ इंडिया के बैनर तले जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार नीरज कालमेघ को ज्ञापन सौपा है । ज्ञापन के माध्यम से कहा कि आमला नगर पालिका परिषद द्वारा डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर पार्क में डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर की आदम कद प्रतिमा स्थापित की है, और किसी भी महापुरूष की प्रतिमाएँ खुले में चौक चौराह एवं पार्को में ही स्थापित की जाती है क्योंकि उनके बताएँ सिद्धांतों का प्रचार प्रसार हो परन्तु आमला नगर पालिका कार्यालय डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर पार्क में स्थानांतरण एवं आशंका है, इस परिसर में सामाजिक गतिविधियाँ होती रहती है । यदि कार्यालय स्थानांतरित हो जाता है तो सामाजिक कार्यक्रमों हेतु जगह नहीं रहेगी, संविधान निर्माता के सम्मान में विषयांतर्गत शीघ्र कार्यवाही कर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जावे ।
ज्ञापन सौपते समय जिलाध्यक्ष शंकरराव शेसकर, विनोद नागले, चिरौंजी पटेल, लाजवंती, अशोक नागले, अशोक नागले, पी. सी हूरमाड़े , व्ही. पी झरबड़े, बी डी पाटिल सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित थे ।