खंडहर में मिला अर्धनग्न शव – कारण अज्ञात पुलिस जुटी जांच में
सारणी – सारणी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में अज्ञात युवक का शव नग्न अवस्था में मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी ।
दरअसल घटना मंगलवार सुबह 9:30 बजे की है जब वार्ड नंबर 11 संत रविदास वार्ड में स्थित खंडहर हो चुके मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के आवास ओल्ड डी 45 मैं सुबह किसी चीज की सड़ने की बदबू आ रही थी तब आसपास के लोगों ने जाकर देखा की एक शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ है जो कि पूरा सड़ के गल चुका था जिसके बाद लोगों द्वारा इस घटना की सूचना सारणी पुलिस को दी ।
घटना की सूचना मिलते ही सारणी एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान एवं पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा जहां शव एवं घटनास्थल का निरीक्षण किया गया हालांकि युवक कौन है और यह शव किसका है इसकी पुष्टि अभी पूरी नहीं की जा सकी है, हालांकि पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है, युवक की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी ।
किंतु क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि यह युवक एक मानसिक रोगी था जो कि आसपास के क्षेत्रों में घूमता था। अब सोच का विषय यह बनता है कि अगर युवक मानसिक रोगी था तो उसकी मृत्यु कैसे हुई और उसके शरीर के कपड़े कहां गए हैं। और शव इतने सक्रिय जगह पर पड़े होने की स्थिति क्यों है ?