रेडक्रास द्वारा मिलेट्री अस्पताल पचमढ़ी में आयोजित शिविर मे 102 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी – शिविर में मेजर एस के मिश्रा, मेजर सुनील कुमार, मेजर दीप्ति, नर्सिंग अधिकारी मेजर शिल्पा नायर, नर्सिंग अधिकारी टुपे नवनाथ, बल्ड बैक टेक्नीसियान हांडेसागर बल्ड बैक टेक्नीशियन होशंगाबाद रक्तदान टीम में डॉ. रविकांत शर्मा रक्त कोष अधिकारी जिला चिकित्साल्य, शेर सिंह बड़कुर, कार्यालय प्रभारी जिला रेडक्रास सोसायटी, जी के शर्मा, राकेश बुनकर, लेब टेक्नीशियन, रवि यादव आदि उपस्थित रहे ।
उक्त रक्तदान शिविर में कुल 102 यूनिट रक्तदान किया गया ।