पिपरिया एवं पचमढ़ी में विश्व आदिवासी दिवस पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम व निकली शोभायात्रा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- आदिवासी दिवस पर मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद द्वारा नगर के कृषि उपज मंडी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वही कृषि उपज मंडी से भव्य रैली निकाली जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कृषि उपज मंडी में जाकर समापन हुआ वही सांस्कृतिक कार्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम खापरखेड़ा से आए बच्चों की टोली ने अपने डांस का प्रदर्शन किया साथ ही गोड़ी नृत्य, आदिवासी लोक नृत्य , गेड़ी नृत्य, ढोल बाजे के साथ आदिवासी महिलाओं ने भी नृत्य किया वही कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत हुए साथियों को श्रद्धांजलि भी दी गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरान शाह दीवान द्वारा की गई साथ ही मुख्य अतिथि में योजनगंधा जूदेव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, विद्युत मंडल महाप्रबंधक पूनम तुमराम कुमरे, विनोद राज, राम सिपाही मरावी, मूरत शाह, शंकरलाल उईके, बसंत काकौड़िया, संतोष परतें, सुखभानसा उईके, तखत सिंह ठाकुर, प्रकाश सिंह बाडीबा, प्रीतम सिंह ठाकुर, रजनीश दीवान, मंजू विनोद राज रहे मोजूद ।
वहीं हिल स्टेशन पचमढ़ी में आदिवासी दिवस पर आयोजित किये गए कार्यक्रम, विश्व आदिवासी दिवस पर हिल स्टेशन पचमढ़ी में आदिवासी सेवा समिति ने विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया इस अवसर पर आदिवासी पंडा ने विधि विधान से पूजा अर्चन किया पर्यावरण संरक्षण को मध्य नजर रख प्रकृति की पूजा की गई व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए इस अवसर पर नंद किशोर धुर्वे, नंदू पेंटर, शिक्षक किशन उइके, शिक्षक राकेश, अतुल, समाजसेवी सुरेंद्र बान के साथ बड़ी संख्या में आदिवासी समाज की सामाजिक जन उपस्तिथ रहे l