मूंग खरीदी कोटा बढ़ाने पर भी नहीं हो रही खरीदी सर्वेयर नदारद नमी बताकर कर रहे रिजेक्ट – पिपरिया स्थित ब्रजभूमि वेयरहाउस का मामला
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – समर्थन मूल्य खरीदी सेंटर पर किसानों के साथ छलावा किया जा रहा सरकार द्वारा मूंग खरीदी कोटा बढ़ाने के उपरांत भी वेयरहाउस में ऐसा प्रतीत हो रहा है की मूंग खरीदी को सही अंजाम तक पहुंचाने में आनाकानी कर रहे हैं सर्वेयर लगातार नदारद रहते हैं, साथ ही किसानों से फोन पर ही बोल देते हैं कि इस समय मूंग में नमी ज्यादा आ रही है इसलिए आप अपनी मूंग को आप कैंसिल की समझे, बाजार मे बेचले ।
बारिश के मौसम में क्षेत्र में लगभग 20 दिनों से धूप नहीं निकली, बारिश के चलते मूंग में नमी बढ़ेगी ही घटने का कोई सवाल ही नहीं उठता, पर शिवराज सरकार द्वारा मूंग का आवंटन बढ़ाने के बाद नहीं लगता कि सरकार किसानों को मूंग का उचित समर्थन मूल्य दिला सके, क्योंकि उन्होंने अपने मापदंड में कोई बदलाव नहीं किया है किसान नमी के चलते ज्यादा मूंग करीब 1 किलो देने को तैयार है पर सर्वेयर लगातार देवों सोसायटी चंदेरी सोसाइटी से नदारद ही रहते हैं ऐसे आरोप वहां पहुंचने वाले किसानों ने लगाए हैं, समझ नहीं आता कैसे मूंग खरीदी का कोटा पूरा किया जाएगा ।
जिस वेयरहाउस में 50,000 कुंटल गेहूं का लक्ष्य रखा गया था वहां 500 क्विंटल के करीब ही खरीदी हो सकी है जहां 71000 क्विंटल रखा वहां 11 क्विंटल के करीब दी हुई है ऐसे में कैसे अपने टारगेट को भी पूरा कर पाएंगे यह समझ के बाहर है ।