राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी एवं आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अन्न उत्सव में हितग्राहियों को किया निशुल्क राशन का वितरण – सासुंद्र समेत पूरे ब्लाक में आयोजित हुआ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निशुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम
बैतूल – आमला विधानसभा के ग्राम सासुंद्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत हितग्राहियों को निशुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम ” अन्न उत्सव ” का आयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख एवं सरपंच श्रीमति संगीता माथनकर की उपस्थित में हुए कार्यक्रम में 100 हितग्राहियों को निशुल्क अन्न वितरित किया गया ।
राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने बताई
केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां
हितग्राहियों को अपने संबोधन में राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे विश्व की सबसे बड़ी एवं महत्वकांक्षी खाद्य सुरक्षा वितरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निशुल्क अन्न वितरण, खाद्य सुरक्षा के मामले में पूरे विश्व के लिए उदाहरण है इस दौरान उन्होंने बैतूल जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना सहित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन से लोगों के जीवन में आए परिवर्तन को रेखांकित किया एव विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के आंकड़े प्रस्तुत किए ।
आमला विधायक ने माना आभार
आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा कि करोना वैश्विक महामारी के चलते जहां लाखों लोगों के रोजगार गए हैं परिवार का भरणपोषण तक बड़ी समस्या बन गया था ऐसी विकट परिस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत नागरिकों कि खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनएफएसए के सभी हितग्राहियों को उनके पात्रता के अतिरिक्त 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रति माह निशुल्क खाद्यान्न वितरण जिसे नवंबर तक बढ़ाया गया है जो एक संजीवनी साबित होगा हम इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों एवं हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गरीब कल्याण योजना से लाभांवित हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद सुना ।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख सभी अतिथियों एवं हितग्राहियों का आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर रामकिशोर देशमुख सरपंच श्रीमती संगीता माथनकर प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले सतीश हारोड़े भोला वर्मा गोपेंद्र सिंह भीमराव माथनकर राकेश धामोडे जोहिरी वडीवा दिलीप माथनकर हरि यादव लखन यादव मनोज विश्वकर्मा प्रमोद हारोडे मोहन देवडे नरेंद्रप्रसाद सोनी अरविंद अरविंद माथनकर प्रदीप राजपूत निलेश राठोर संजय माथनकर अकरम खान रामकिशोर धाकड़ लतेश पवार राजकुमार सूर्यवंशी कमलेश माथनकर ललित माथनकर रामु रानी एवं हितग्राही उपस्थित रहे ।