मटकुली झिरपा रोड क्रेसर मशीन के पास हुआ भीषण हादसा एक की दर्दनाक मौत तो दूसरा गंभीर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – सोमवार सुबह अचानक बाइक एक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें बाइक में सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल बता जा रहा है ।
घटना की जानकारी देते हुए पिपरिया एफआरबी चालक संजय पटेल एवं सैनिक रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि हंड्रेड डायल पर सूचना प्राप्त हुई की पिपरिया मटकुली झिरपा रोड डॉन बॉस्को स्कूल से पहले क्रेशर मशीन के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है तुरंत मौका स्थल पहुंच झिरपा एफआरबी के चालक संजय पटेल एवं एफआरबी हमराह चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक के साथ घटनास्थल पहुंचे यहां पर बाइक तेंदू के पेड़ से दुर्घटनाग्रस्त होना पाई गई दुर्घटना में घायल मंगल निवासी माहुलझिर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था वही वीरेंद्र भारती निवासी मीराकोटा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है यह लोग माहुलझिर से डीजल लेने मटकुली जा रहे थे तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई घायलों को पिपरिया शासकीय अस्पताल लाया गया है साथ ही परिजनों को भी मृतक के विषय में सूचना दे दी गई है घायल को जिला अस्पताल रिफर करने की तैयारी चल रही है ।
वही देखा जाए तो अस्पताल की दशा सुधरने ना नाम नही ले रही है प्रधान आरक्षक द्वारा खुद घायल को स्ट्रेकचर में रखकर ले जाया गया जो निंदनीय है, स्टाप होने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही साफ देखी जा सकती है ।