सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हवन पूजन व भंडारे के साथ हुआ समापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – ग्राम बीजनवाड़ा अंतर्गत पचमढ़ी बिहार कालोनी में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का समापन शनिवार देर शाम बड़े ही भक्तिभाव के साथ हवन पूजन आरती व संकीर्तन कर अंत मे भंडारे के साथ किया गया ।
सात दिन चली श्रीमद्भागवत कथा में मथुरा से पधारे श्रीमंत पंडित सुनींलानंद ने अपने श्री मुख से श्रोतागण को मंत्रमुग्ध किया साथ मे भक्तिमय संगीत कलाकारों ने संगीत के माध्यम से कथा के विभिन्न चरणों को सुनाया जिसे सुनने आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में उपस्तिथ रहे ।