जिले में 27417 नागरिकों ने लगवाई वैक्सीन – 100 फीसदी रहा वैक्सीनेशन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
होशंगाबाद – कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 28 जुलाई बुधवार को 82 टीकाकरण केन्द्रों में 18 प्लस आयु के नागरिकों कोविशील्ड व कोवेक्सीन वैक्सीन लगाई गई ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि बुधवार 28 जुलाई को 27417 नागरिकों को कोविड 19 टीका का डोज लगाया गया ।
जिले में निर्धारित लक्ष्य 25950 टीकाकरण के विरुद्ध 106 प्रतिशत उपलब्धि रही है ।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि होशंगाबाद में 3790, बाबई में 2804, इटारसी में 3752, बनखेड़ी में 2479, पिपरिया में 3602, सोहागपुर में 2710, सिवनीमालवा में 3426, सुखतवा में 2280 एवं डोलरिया में 2574 इस प्रकार कुल 27417 नागरिकों को कोविड 19 टीकाकरण किया जिसमे किसी भी नागरिक को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है ।