यात्री बसों का बीमा वार्षिक के वजाय तिमाही में नवीनीकरण करें बीमा कम्पनियाँ- इंटक
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- म. प्र. ट्राँसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन इंटक के प्रदेश महासचिव प्रवेश मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यात्री बसों का बीमा करने वाली शासकीय एवं निजी बीमा कम्पनियों से माँग की है कि वाहनों खास तौर पर यात्री वसों का बीमा वार्षिक के वजाय तिमाही के हिसाब से नवीनीकरण (रिनू) किया जावे ।
इंटक महासचिव मिश्रा ने कहा है कि कोरोना महामारी में बस संचालन वन्द रहने और आज तक स्कूल काँलेज, कोर्ट, टूरिस्ट पाइंट, सिनेमा आदि बन्द रहने तथा दफ्तर कम संख्यावल में खुलने और स्पेयर पार्ट्स डीजल के आसमान छूते भावों के कारण बस संचालक भारी घाटे में हैं ।
कई यात्री बसों की वीमा पालिसी रिनूवल (नवीनीकरण) का समय आ रहा है और धन अभाव के कारण वे चाहते हुये भी एक वर्ष का बीमा कराने की स्थिति में नहीं हैं, उनकी बसें बीमा न होने से खड़ी हो जावेंगी, इस स्थिति में संचालक के साथ साथ सरकार एवं वीमा कंपनियों को भी राजस्व की हानि होगी ।
मिश्रा ने उपरोक्त स्थिति से निजात पाने सुझाव दिया है कि बीमा तो एक वर्ष का हो पर धन राशि एक मुस्त के बजाय चार (04) समान किस्त में जमा करने की छूट दी जावे।जिससे जन हित में यात्री बस संचालन भी होता रहेगा और वीमा कम्पनियों को भी हानि नहीं होगी तथा बस कर्मचारियों की रोजी रोटी भी चलती रहेगी, सरकार और वीमा कम्पनियाँ जन हित में यह सहयोग अवश्य करें ।