रामनगर कालोनी निवासी मजदूर के घर मे गेस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, गृहस्ती का समान जलकर हुआ खाक – प्रशासन व समाजसेवियों ने की मदद
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – रविवार को रामनगर कालोनी निवासी कपिल कहार के घर मे अचानक आग लग गई जिससे गृहस्थी का समान जलकर खाक हो गया कपिल पेशे से मजदूरी का काम करता है, उसने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है डॉक्टर के कहने पर उन्हें चैक करने शासकीय अस्पताल ले जा रहा था तभी चाय बनाते समय गैस सिलेंडर लीक हो गया और देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया ।
जैसे ही यह खबर समाजसेवियों को लगी तुरंत पीड़ित को राशन उपलब्ध कराया पुलिस व राजस्व विभाग ने भी तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान की ।
वही अनुविभगिय अधिकारी नीतिन टाले ने पीड़ित को दो माह का राशन दिलवाया, पीड़िता को तहसीलदार राजेश बौरासी ने निशुल्क सोनोग्राफी की व्यवस्था करवाई पटवारी के एल बौरासी ने पीड़ित को आसक्त किया कि एक दो दिन में शासन द्वारा आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करा दी जाएगी ।
पीड़ित कपिल ने मीडिया के माध्यम से गैस सिलेंडर लीक कैसे हुआ उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाकर इसकी जांच की मांग स्थानीय प्रशासन से की ।