नशा मुक्ति अभियान चलाकर – ब्लू गैंग के साथ पुलिस ने किया जनता को जागरूक
बैतूल – पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत आज एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन मे आज बैतूल थाना क्षेत्रान्तर्गत सोनाघाटी में ब्लू गैंग की महिला सदस्य रेखा बाघमारे, पार्वती, इमला, राधिका एवं अन्य सदस्य द्वारा संगवारी से महिला प्रधान आरक्षक 427, ऊर्जा डेस्क से महिला प्रधान आरक्षक बसंती शेषकर, प्रधान आरक्षक झमोला सिरसाम, नगर रक्षा समिति से नईम मामू द्वारा सोनाघाटी जाकर शराब का सेवन करने बाले लोगो को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया एवं लोगो को नशा करना छोड़ने हेतु समझाईश दी गयी ।
इसी प्रकार आमला में भी ब्लू गैंग की महिला सदस्यों एवं संगवारी द्वारा आमला कस्बा में लोगो को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया एवं ब्लू गैंग की सदस्यो द्वारा थाना बोरदेही पुलिस स्टाफ की मदद से बरई ढाबे में दविश दी जाकर अवैध शराब जप्त की गई ।