अखिल विश्व गायत्री परिवार के साथ विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक संगठनो ने मिलकर जल एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के अन्तर्गत किया जनसहयोग
बैतूल- आज आमला में अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक संगठनो ने मिलकर जल एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के अन्तर्गत जनसहयोग से बैतूल जिले की प्रमुख माचना नदी के पुनर्जीवन एवं सतत जनप्रवाह को बनाए रखने के लिए इससे संबंधित विभिन्न जल आकृतियों के गहरीकरण एव विकास कार्यो की शुरूआत ससाबड़ के तालाब की सफाई और गहरीकरण का अभियान के साथ की गई । इस अभियान में क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, पर्यावरणविद मोहन नागर, गायत्री परिवार जिला प्रमुख डॉ कैलाश वर्मा, अपर कलेक्टर अंशुमन राज, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गडेकर समेत अनेकानेक श्रमदानियों द्वारा इस अभियान की नींव तालाब गहरीकरण कर रखी। इस माचना पुनर्जीवन कायक्रम के अनतर्गत क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडागरे ने गायत्री परिवार समेत विभिन्न सामाजिक संगठनो एवं आम जनमानस के सहयोग से सम्पूण जिले में माचना नदी के सतत प्रवाह को सुनिष्चित करने के लिए इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता को रेखांकित किया गया । वरिष्ठ पर्यावरणविद मोहन नागर ने इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जन सहयोग के माध्यम से माचना के पुनर्जीवन और सदानीरा बनाने के लिए लोगो से आगे आने का आव्हान किया ।
इस अवसर पर पीपल, बरगद, नीम, करंजी आदि के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अंशुमन राज ने सम्पूर्ण जिले में जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए शासन के साथ लोगो की सहभागीता की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि बैतूल जिले की पर्यावरण वैभव को पुन: स्थापित किया जा सके ।
भूमि सूपोषण अभियान, सूर्यपत्री मां ताप्ती लोक सेवा न्यास मुलताई, मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद आमला, मंगला महादेव बापट स्मृति सेवा न्यास आमला आदि संगठनो ने मिलकर श्रमदान किया ।
इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ दानिश अहमद खान,एस.पी.डढोरे, जिला पर्यावरण प्रभारी अमोल पानकर, मुख्य ट्रस्टी ठाकुरदास पंवार, ओमप्रकाश घिडोडे , निलेश कुमार मालवीय , नर्मदा सोलंकी , गोपेन्द्र सिंह, अशोक नागले, अरविंद माथनकर, घनीराम गढ़ेकर, राजेश पंण्डोले, योगेश सोनी, शिवपाल उबनारे, विशाल नरवरे आदि लोग उपस्थित रहे ।