मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिपरिया सहित ज़िले भर के 30 हितग्राहियों को 16 लाख 20 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

होशंगाबाद – प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने स्वेच्छानुदान मद से पिपरिया सहित होशंगाबाद जिले के 30 हितग्राहियों को उपचार के लिए 16 लाख 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है ।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा स्वेच्छानुदान मद से ग्राम लोहारिया/इटारसी के सुमित पटेल को 2 लाख रूपए, बीकोर/बाबई की श्रीमती क्षमाबाई, कलमेशरा/इटारसी के सुरेन्द्र सिंह राजपूत, हिरणखेड़ा/सिवनीमालवा के मोहित कुमार लौवंशी, कन्हवार/पिपरिया के भोलेराम पटेल, होशंगाबाद की श्रीमती सुमन मालवीय एवं बाबई के राजकुमार मेहरा को 1-1 लाख रूपए, ग्राम परसवाड़ा/बनखेड़ी के भागीरथ सिंह राजपूत एवं सिवनीमालवा की सुश्री सलोनी वर्मा को 70-70 हजार रूपए, होशंगाबाद की श्रीमती अनिता यादव, सोहागपुर की बेबी आफ लीला मंजूला मिंज एवं होशंगाबाद के अनिमेश शर्मा को 60-60 हजार रूपए, ग्राम बालाभेट/बाबई के संतोष कीर एवं भटगांव/सोहागपुर की श्रीमती मोहनबाई को 50-50 हजार रूपए, ग्राम खरगावली/भी के कार्तिकेय तिवारी, मानागांव/सिवनीमालवा के जुगराज यादव, बीजनवाड़ा/पिपरिया के विष्णु आरसे एवं पिपरिया के पर्वतसिंह ठाकुर को 35-35 हजार रूपए, गनेरा/बाबई के कन्हैयालाल अहिरवार, ग्राम कजलास के फूलचंद को 30-30 हजार रूपए, ग्राम बघवाड़ा/डोलरिया के अखिलेश लौवंशी, पिपरिया के आकाश त्रिवेदी एवं सिवनीमालवा की श्रीमती रेवा प्रजापति को 25-25 हजार रूपए, ग्राम कलमेसरा/सोहागपुर के बदामीलाल मेहरा, पुरेनाकला/बनखेड़ी के मनीष, खैरा/पिपरिया के गिरीश पटेल, कोठरा/ सिवनीमालवा के सत्यम रघुवंशी एवं इटारसी के अनूपसिंह राजपूत को 20-20 हजार रूपए, बाबई की श्रीमती सुधा चौहान को 15 हजार रूपए तथा ग्राम गजनपुर/सिवनीमालवा की श्रीमती अर्चना लोधी को 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता बीमारी के उपचार के लिए स्वीकृत की गई है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129