भगवान भोले नाथ की नगरी में महाराष्ट्र के सैकड़ों भक्त रंग गुलाल लेकर पहुंचे
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
भगवान भोले नाथ की नगरी सतपुड़ा श्रृंखला और कल कल बहते झरनों और फ़ालों से सुसज्जित पचमढ़ी में आज बुधवार 15 मार्च विदर्भ महाराष्ट्र से हज़ारों श्रद्धांलु अपने इष्ट देव महादेव को रंग और गुलाल लगाने पहुँचे हैं । हमने जब श्रद्धालु अशोक मांडले से यह जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि यह परंपरा सदीयो से चली आ रही है और होली के बाद रंगों का त्योहार रंग पंचमी के चलते इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य से हज़ारो श्रद्धालु यहाँ आते हैं और भगवान के धाम दुर्गम पहाड़ों एवं लोहे की सीढ़ियों से चढ़कर पैदल ही चौरागढ़ पहुँचते हैं । आज पचमढ़ी का नजारा फिर से महादेव मेले जैसा प्रतीत हो रहा है चारो ओर भक्त ही भक्त नजर आ रहे है ये श्रद्धालु जिप्सी द्वारा बड़ा महादेव तक जाएँगे उसके बाद वहाँ से लगभग 5 किलो मीटर की यात्रा पैदल होगी ।