पिपरिया विधायक ने दी अस्पताल को एक और सौगात – मिली ब्लड सेल काउंटर मशीन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी द्वारा पिपरिया व बनखेड़ी अस्पताल को विधायक निधि से ब्लड सेल काउण्टर मशीन उपलब्ध कराई गई है जिससे शासकीय अस्पताल में मरीजो को एक और सुविधा प्राप्त हो सके ।
आज विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने पिपरिया रेस्टहाउस में अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले, तहसीलदार राजेश बौरासी, बीएमओ डॉक्टर अरविंद अग्रवाल, सीईओ शिवानी मिश्रा व वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत नागपाल की उपस्तिथि में बनखेड़ी व पिपरिया को ब्लड सेल कॉउंटर मशीन प्रदान
की ।
विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने बताया कि इस मशीन से अब डॉक्टरों को मरीजो को होने वाली बीमारी का पता लगाने में आसानी प्राप्त होगी यह मशीन मानव शरीर के खून की 19 प्रकार की जाँच करेगी जिससे मरीजो का उचित इलाज शीघ्र हो सकेगा ।