एनजीटी की रोक के बाबजूद भी लगातार जारी है नदियों से रेत का अवैध उत्खनन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – पिपरिया शहर के साथ साथ पूरी विधानसभा में रेत का खेल जारी है शासन प्रशासन की रोक के बाबजूद यहाँ रोजाना नदियों से ट्रैक्टर ट्रालियों व डम्फर द्वारा उत्खनन किया जा रहा है । ऐसा ही एक मामला ग्राम खापड़खेड़ा में देखने मिला यहाँ प्रशासन को दरकिनार रख उत्खनन करने वाले बेरोकटोक अपना कार्य बखूबी कर रहे है ना ही इन्हें राजस्व का डर है न ही पुलिस प्रशासन का मीडिया में बार बार खबर प्रकाशित किये जाने के बाबजूद भी प्रशासन इन पर कार्यवाही क्यों नही कर रहा है यह समझ से परे है वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है किस प्रकार रेत चोर अपने कार्य को अंजाम दे रहे है ।
शायद शासन का फरमान इन्हें मात्र एक जुमला लगता हो शासन प्रशासन को इस और ध्यान देकर सख्त कदम उठाने चाहिए जिससे इसे रोका जा सके ।