एक और चोरी, ग्राम बीजनवाड़ा क्षेत्र की आवासीय कालोनी में चोर ने बनाया सुने मकान को निशाना – चोरो के हौसले बुलंद
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – ग्राम बीजनवाड़ा क्षेत्र स्तिथ आवासीय क्षेत्र पचमढ़ी विहार कॉलोनी में रात्रि करीबन दो बजे के आसपास अज्ञात चोर ने सुने मकान को निशाना बनाया जिसमे कुछ कीमती सामान सहित नगदी 10 हजार रुपये की चोरी फरियादी द्वारा बताई जा रही है ।
स्टेशन रोड थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी लखन ब्रह्मबंशी ने थाने पहुँच शिकायत दर्ज कराई है कि हमारा परिवार पारिवारिक समारोह में बाहर गए हुए इसी बीच रविवार सोमवार देर रात अज्ञात चोर ने हमारे घर को निशाना बनाया जिसमे कीमती सामान व नगदी रखे हुए थे चोरी गए समान की अनुमानित कीमत लगभग 50 से 60 हजार बताई जा रही है ।
फरियादी की उक्त शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।
गौरतलब हो कि शहर में आये दिन चोरी की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है जिसने सिस्टम पर सबलिया निशान लगाना शुरू कर दिया है रात भर गस्त के दौरान संदिग्ध को पकड़कर पुलिस पूछताछ तो कर रही है मगर मामलों का खुलासा नही हो पा रहा है जिसने पिपरिया पुलिस को सकते में डाल दिया है ।
अब तो ऐसा लग रहा है चोर पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहे है या ऐसा कहा जाए कि सिस्टम की आंख में गांधारी की तरह पट्टी बंधी हुई है जो सीसीटीवी कैमरे में आने के बाबजूद भी चोर को पकड़ना नही चाहती ।