आज से शहर में थम जाएं चार पहिया व दो पहिया वाहन _ अधिकारीयों ने जारी किए आदेश
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नितिन टाले व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवेंदु जोशी द्वारा जारी आदेश अंतर्गत आमजन में मीडिया के माध्यम से सूचित किया गया है की शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने व दबाव अधिक होने से नवरात्रि के प्रथम दिन से ही भारी वाहनों को शाम 6:00 बजे से शहर में प्रतिबंधित किया जा रहा है जो दशहरा तक प्रतिबंधित रहेंगे ।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व पंचमी तिथि दिनांक 30.9.22 से यातायात व्यवस्था में बदलाव करते हुए शाम 6:00 बजे से दो पहिया एवं चार पहिया वाहन शहर में प्रतिबंधित रहेंगे आवश्यक एवं इमरजेंसी सेवाएं पूर्व वर्षों की भांति चालू रहेगी कार्डधारी दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य एवं पत्रकार जो कवरेज हेतु जा रहे हैं उन्हें भी दो पहिया वाहन में छूट रहेगी जिसके लिए समिति कार्ड अथवा प्रेस का कार्ड आवश्यक रूप से रखना अनिवार्य होगा ।
नागरिकों एवं श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि असुविधा से बचने के लिए पैदल ही माता जी के दर्शन करने घर से निकले, पिपरिया पुलिस का यह भी आग्रह है कि श्रद्धालु दर्शन करने के लिए घर से निकलने के पहले यह सुनिश्चित कर ले की घर में एक सदस्य आवश्यक रूप से घर पर उपस्थित रहे घर में एक सदस्य को आवश्यक छोड़कर आएं सूना घर ना छोड़े ।
दो पहिया वाहन पार्किंग हेतु सांडिया रोड कन्या शाला ग्राउंड, शोभापुर रोड पालीवाल मैरिज गार्डन, पचमढ़ी रोड रेस्ट हाउस के सामने मैदान में, पचमढ़ी रोड बस स्टैंड पर की गई है, चार पहिया वाहन छोटे बड़े एवं ट्रैक्टर एवं भारी वाहन यथावत सिलारी एवं हथवास में ही रोड के किनारे पार्क रहेंगे ।