जिला बैतुल अंतर्गत आमला में एक व्यक्ति ने तीन लोगों को गोली मारकर खुद की आत्महत्या
गोली कांड आमला में एक युवक तीन लोगों की गोली से हत्या कर खुद को गोली मारी ली युवक बोड़खी निवासी भानू नामक युवक जिसने आमला सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर तीन लोगों की गोली से हत्या कर दी बीच में आए युवक की भी हत्या कर दी नगर में शनिवार दोपहर अचानक सनसनी फैल गई युवक आमला सर्राफा व्यापारी के भांजी एव भतीजे एवं बीज बचाओ करने गए दोस्त को दी गोली मारकर हत्या कर दी पुलिस द्वारा प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है पुलिस जांच में जुटी हुई है पुलिस आमला की हत्याकांड एवं गोलीकांड से बहुत बड़ी घटना आमला शहर में घटित पुलिस मामले में कर रही तफ्तीश।