आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा की तादाद में महुआ लाहन और कच्ची शराब की जब्त
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- पिपरिया के कुचबंदिया मोहल्ला स्थित अंबेडकर वार्ड में स्टेशन रोड थाना पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त दबिश दी गई, सुबह 8 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई 4 घंटे तक चली जिसमें 27 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत कायम किए गए वहीं 22 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया और 05 प्रकरणों में विवेचना प्रारम्भ की गई ।
कार्यवाही में कुल 3825 किलोग्राम महुआ लाहनऔर 165 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त की गई, यह सामग्री 145 प्लास्टिक के कुप्पो, 20 मटको और 25 ड्रमों में रखी गई थी, 05 शराब की चलती भट्टियां भी मौके पर पकड़ी गई,
जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 3,40,000/- रुपए है ।
इस कार्यवाही में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन, आबकारी प्रभारी नीलेश पवार, उपनिरीक्षक एम एल तिवारी, सुरेश चौहान, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार शाक्य, सुखचंद्र निरापुरे, महेंद्र ओनकर, प्रधान आरक्षक देवेंद्र मांझी, सुंदर सिंह आबकारी मुख्य आरक्षक, पुलिस आरक्षक दुर्गेश लोधी, मनोज करोचे, संजय शेरके, महिला आरक्षक अरुणा, निधि तिनगुरिया एवं सैनिक संतोष ठाकुर, परमेश्वर पटेल, मलखान सिंह उपस्थित रहे ।