सारणी पुलिस को मिली सफलता कोयला खदानों में चोरी करने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में 1 लाख 18 हजार का माल जप्त
सारनी। वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड पाथाखेड़ा की कोयला खदानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। जिनके पास से पुलिस ने 1 लाख 18 हजार कीमत का माल भी बरामद किया है। सारनी टीआई महेंद्र सिंह चौहान, चौकी प्रभारी राकेश सरियाम ने बताया कलीम उद्दीन सुरक्षा गार्ड ने 5 से 7 जुलाई के बीच सारनी खदान के सीएचपी स्टोर से मशीन के पार्ट्स, दो नग लोहे की माल गाड़ी के टब, लोहे की तीन नग प्लेट, लोहे के दो नग बेल्ट, दो नग ट्रेलन व एक नग ट्रेलन फ्रेम चोरी होने की शिकायत की थी। जिसे गंभीरता से लेकर संदिग्धों से हिकमत अली से पूछताछ की गई।
जिसमें मोनू सिंह 22 साल, इतिहास ओझा और सोमनाथ धुर्वे ने खदान के स्टोर रूम से चोरी करना कबूल किया। निशानदेही से चोरी गया माल बरामद कर तीनों आरोपियों को 8 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया है। इस चोरी के मामले का खुलासाकरने में एसआई राकेश सरियाम, सहायक उपनिरीक्षक एसएम हुसैन, जीपी बिल्लोरे, आरक्षक गजानंद, विनोद, सोनू का विशेष योगदान रहा। टीआई महेंद्र सिंह चौहान ने पत्रकारों से चर्चा में कहा जल्द ही क्षेत्र की अन्य खदानों में हुई वारदात का भी खुलासा किया जाएगा। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम द्वारा सतत दबिश दी जा रही है। मुखबिरों की मदद से आरोपियों तक पहुँचने की हर संभव कोशिश जारी है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही खदानों में हुई अधिकांश वारदातों का खुलासा कर लिया जाएगा।