प्रधान जिला न्यायाधीश ने नेशनल लोक अदालत प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना – नेशनल लोक अदालत 10 जुलाई को होगी अयोजित
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
होशंगाबाद – जिले में 10 जुलाई 2021 को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी ।
पक्षकारों को लोक अदालत के लाभों की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो तथा प्रकरणों का समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निराकरण हो सके, इस उददेश्य से प्रधान जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक अवस्थी ने मंगलवार को नेशनल लोक अदालत के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
सचिव प्रिवेन्द्र कुमार सेन ने बताया कि इस प्रचार वाहन के माध्यम से संपूर्ण नगरीय क्षेत्र में नेशनल लोक अदालत के लाभों से जनसाधारण को अवगत कराया जायेगा, साथ ही शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रचार वाहन को भेजकर ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी से अवगत कराया जायेगा, इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का पैरालीगल वालेंटियर भी प्रचार-प्रसार के कार्य में संलग्न रहेगा तथा जनसामान्य से उनकी विधिक समस्याओं की जानकारी लेकर उनके कानूनी अधिकारों के बारे में बताया जाएगा ।
इस अवसर पर उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रिवेन्द्र कुमार सेन, प्रथम जिला न्यायाधीश सचिन शर्मा के साथ अन्य न्यायाधीश कुणाल वर्मा, निशा रघुवंशी, जिला विधिक सहायता अधिकारी सनातन सेन उपस्थित थे ।