मूंग खरीदी व टोल प्लाजा की विसंगति को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पहुँच एसडीएम, तहसीलदार को समस्या से कराया अवगत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने तहसील कार्यालय पहुँच अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) नितिन टाले एवं तहसीलदार राजेश बोरासी को ज्ञापन के माध्यम से किसानों को हो रही परेशानी व पुनः स्थापित टोल प्लाजा के संबंध में विसंगतियों से अवगत कराया ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि शासन के द्वारा समर्थन मूल्य पर हो रही मूंग की खरीदी में किसानों को शासन के सर्वेधर अपने गलत मानकों से परेशान कर रहे है यदि एक दिन में 50 एसएमएस किये जा रहे हैं तो उसमें से 5 किसानों का माल भी नहीं लिया जा रहा है,
इस वर्ष पानी गिरने के कारण से मूंग की क्वालिटी में थोड़ा सा अन्तर आया है, मगर जो मूंग अच्छी है उसकी खरीदी शासन के पैमानों के नियम बताकर रोकना, सही नहीं है, मूंग खरीदी का निरीक्षण कर सुचार प्रक्रिया चालू करें ।
वहीं दूसरे ज्ञापन में बताया गया कि होशंगाबाद – पिपरिया स्टेट हाइवे पर पुन: टोल नाका लगाया जा रहा है
जिसमे सड़क की लागत की राशी एक बार टोल नाका लगाकर निकाली जा चुकी है, अब टैक्स क्यों लिया जायेगा और यदि मेंटिनेंस के लिये लिया जा रहा है तो वह बहुत कम रहना चाहिये
टोल नाके का जो स्थान पिपरिया में है वह वासिहियत होने से अब वह शहर के अन्दर आ चुका है, अत: नाका आगे बढ़ाकर फैक्ट्री के आगे लगाया जाये, पुराने स्थान पर टोल नाका लगाया जाना शहर के विस्तार में बाधक होगा व इससे शहर का विकास रुकेगा, आम जनता की मंशाअनुरूप इसे आगे बढ़ाया जावे ।
ज्ञापन सौंपते समय
दिलीप पालीवाल, मनीष शाह, प्रवेश मिश्रा, आदित्य पलिया, गोपाल पटेल, छोटेलाल पूर्विया, धर्मेन्द्र सिंह नागवंशी, रमेश पटेल हेमराज पटेल, साकेत सोनी, दिलीप सिंगारे, धर्मेन्द्र राय, शुमंगल सिंह राजपूत, हरीश मालपानी, नरेंद्र पटेल, राजू पटेल, हरिनारायण, देवी सिंह के आज अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।