भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्या बबला शुक्ला ने कि कार्यकर्ताओ से मुलाकात प्रत्येक बूथों पर मनाई जाएगी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के द्वारा भाजपा नगर मंडल आमला के कार्यकर्ता पदाधिकारियों से मुलाकात कर विभिन संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करी। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्या बबला शुक्ला द्वारा आगामी 6 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती कार्यक्रम के आयोजन के संदर्भ में जानकारी दी एव बताया की भाजपा के प्रेरणा पुरुष डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती कार्यक्रम प्रत्येक बूथों कोविद की गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किए जायेगे। इस दौरान
मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने नगर मंडल आमला की विभिन्न गतिविधियों से जिला अध्यक्ष को अवगत करा । एवं बताया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट काल में कोरोना संक्रमित मरीजों एवं उनके परिजनों की यथासंभव मदद करी गई एवं कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता के लिए टीकाकरण केंद्र से लेकर बूथ स्तर तक प्रयास किए गए।
*नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र
गढेकर का किया अभिनंदन*
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा घोषित जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष बनाए गए पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गढेकर का मंडल कार्यकर्ताओ के द्वारा अभिनंदन किया गया । मंडल कोषाध्यक्ष भोला वर्मा ने कहा कि पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गढेकर को जिला कार्यकारणी में जिला उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्व मिलना पूरे नगर मंडल के लिए गर्व का विषय है जिसके लिए हम शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते है इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ओमप्रकाश मालवीय चिरोंजी पटेल अबिज़ीर हुसेन अशोक नागले प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले भोला वर्मा लखन यादव राकेश धामोडे शिवपाल ऊबनारे मनोज विश्वकर्मा गणेश यादव हरी यादव
हेमंत गुगनानी मनोज उडूकले जितेंद्र बेले लिखीराम साहु भानु चन्देलकर बसन्त उडूकले राजेश अमरोही दिनेश राठौर मुकेश राठौर गोपेन्द्र सिंह नितिन खातरकर लक्ष्मण चौकीकर कमलेश अतुलकर संदीप देवडे रविशंकर सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।