मोटर साइकिल गिरोह पर मंगलवारा थाना पुलिस की कार्रवाई
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ शहरी क्षेत्र एवं इसके आसपास से लगे हुए ग्रामों से मोटर साइकिल चोरी कर भाग जाने वाले गिरोह का भंडाभोड करते हुए मंगलवारा थाना पुलिस ने चोरी को चोरी की गई मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया है, जिसका आज एसडीओपी के नेतृत्व में खुलासा किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में दिनांक 21/03/2023 को शिकायतकर्ता मधु कुमार अहिरवार पिता बाबूलाल अहिरवार उम्र 48 साल निवासी पुरानी बस्ती गांधी वार्ड ने छल पूर्वक उसकी मो. सा. पेशन प्रो रजिस्ट्रेशन न MP05MH0837 लेकर चले जाने संबंधी शिकायत दर्ज कराई थी आवेदन पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 406,420 भादवि के अंर्तगत मामला दर्ज कर जांच संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी थी ।
मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के आदेश पर अति. पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अवधेश प्रताप सिंह व एसडीओपी पिपरिया अजय बाघमारे के निर्देशन में कार्यवाही की जाकर जांच की गई व उक्त शातिर मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा गया ।
पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के आदेश पर अपराध की गम्भीरता को देखते हुये तत्काल फुटेज आदि खंगाले गए इसी के साथ फरियादी द्वारा बताए गए घटनाक्रम के आधार पर उक्त अज्ञात आरोपी की पहचान हेतु संभावित स्थलों के CCTV फूटेज खंगाले गए, CCTV फुटेज व मुखबिर सूचना के आधार पर घटना घटित करने वाला उक्त संदेही को थाना पलोहा जिला नरसिंहपुर अंतर्गत पाया गया तुरंत मुखबिर की सूचना पर पर थाना प्रभारी की गठित टीम ने थाना पलोहा जिला नरसिंहपुर अंतर्गत ग्राम नरवारा में दविश दी, दबिश के दौरान आरोपी माखन पिता कलीराम श्रीवास निवासी ग्राम नरवारा को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया पूछताछ पर पर उक्त आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार कर लिया गया है ।
इस पूरे मामले में छलपूर्वक चोरी की गई मोटर साइकिल पेशन प्रो मोटरसाइकिल सोहागपुर के पास ग्राम जमानी के भगवानदास पारदी को बेचना बताया गया था साथ ही इसके अलावा पिपरिया से चार मोटर साइकिल एक HF डीलक्स मोटरसाइकिल इटारसी से एक CT 110 मोटरसाइकिल उमरधा नर्मदा घाट से एक HF डीलक्स मोटर साइकिल ग्राम डोंगरगांव NTPC के पास से व एक अन्य मोटरसाइकिल गाडरवारा तरफ से चोरी करना बताया, साथ ही इनमे से छ: मोटरसाइकिल अलग-अलग लोगों को अपनी हीरो HF 100 X मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर – MP49MT4086 की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर विक्रय करना बताया, जिनमे से दो मोटरसाइकिल एक मामले की चोरी गई मोटर साइकिल पेशन प्रो मोटरसाइकिल एवं एक HF डीलक्स मोटर साइकिल ग्राम जमानी के भगवानदास पारदी को बेचना बताया, शेष तीन मोटरसाइकिल अपने घर के अंदर वाले कमरे में रखा होना बताया। आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर उसके घर से चुराई गई तीन मोटरसाइकिल के साथ-साथ मामले में फर्जी नंबर प्लेट लगवाने हेतु प्रयुक्त उसकी हीरो HF 100 X मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर – MP49MT4086 जप्त की जाकर आरोपी माखन श्रीवास से चोरी की मोटर साइकिल खरीदने वाले पुरषोत्तम मेहरा निवासी ग्राम खैरीखुर्द गाडरवारा से एक मोटर साइकिल हीरो स्पेण्डर प्लस रजि. क्र. MP05ZA4905, गोपाल सराठे निवासी खचारी से एक HF डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक MP05MP2835.. लालसाहब सेन निवासी ग्राम मरका थाना गाडरवारा को एक बजाज CT 110X मोटर साइकिल क्रमांक – MP05NA914, प्रदीप सोनी निवासी ग्राम बीकलपुर थाना सिलवानी जिला रायसेन को एक HF डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक MP49MQ8457, भगवान दास पारदी निवासी ग्राम जमानी से एक मो. सा. पेशन प्रो रजिस्ट्रेशन नं MP05MH0837 जप्त की गई, आरोपी द्वारा चुराई गई सभी मोटरसाइकिलों पर आरोपी की हीरो HF 100 X मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर- MP49MT4086 की नंबर प्लेट लगी हुई पाई गई। आरोपी माखन पिता कलीराम श्रीवास निवासी ग्राम नरवारा थाना पलोहा जिला नरसिंहपुर को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है ।
आरोपी से थाने के अन्य मामले में चोरी गई मोटर साइकिलों के संबंध में पूछताछ जारी है, जिसे कल दिनांक 12/04/2023 को माननीय न्यायालय पिपरिया पेश किया जावेगा ।