132 के व्ही सबस्टेशन पिपरिया में आवश्यक संचारण/ संधारण कार्य होने से पिपरिया सहित संभाग के 9 फीडर रहेंगे प्रभावित
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – मध्यप्रदेश पावर कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत 33 के व्ही मेन बस सेक्शन ll 132 के व्ही सबस्टेशन पिपरिया में आवश्यक संचरण/संधारण कार्य होने के कारण मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत 9, 33 केव्ही फीडरो में दिनांक 04/07/2021 को समय अनुसार बिजली की सप्लाई बंद रहेगी ।
जिसमे पिपरिया शहर फीडर सुबह 8 बजे से 9 बजे तक व शाम 4 बजे से 5 बजे तक, 33 केव्ही सोहागपुर सुबह 6 से 9 व शाम 4 से 5, 33 के व्ही फीडर शंखनी सुबह 8 से 9 व शाम 4 से 5, 33 केव्ही फीडर कान्हवार सुबह 8 से 9 व शाम 4 से 5, 33 केव्ही फीडर सांडिया सुबह 8 से 9 व शाम 4 से 5, 33 केव्ही ठूँठा दहलवाड़ा फीडर सुबह 8 से 9 शाम 4 से 5, 33 के व्ही एच टी कंज्यूमर फीडर सुबह 8 से 9 शाम 4 से 5, माझा फीडर सुबह 8 से 9 शाम 4 से 5, शोभापुर फीडर सुबह 8 से 9 शाम 4 से 5 बजे तक प्रभावित होगा जिससे इनसे संबधित स्थानों की विधुत सप्लाई भी प्रभावित होगी ।