वन्दे मातरम यूथ क्लब के कार्यकर्ताओं ने ग्राम उंटिया किशोर पहुँच – बचाई 20 फिट कुएं में गिरी बिल्ली की जान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – समाज सेवी संस्था वन्दे मातरम यूथ क्लब के कार्यकर्ताओं ने ग्राम उंटिया किशोर पहुँच बिल्ली को 20 फिट कुएं से निकाल उसकी जान बचाई इंसान हो या जानवर जीव तो जीव होता है ।
वंदे मातरम यूथ क्लब के संस्थापक अभिषेक दुबे ने बताया कि ग्राम के ही हेमंत पटेल द्वारा हमे सूचना प्राप्त हुई कि एक बिल्ली पिछले करीब एक माह से कुएं में है जो कि परेशान है लगातार हमारे द्वारा उसे भोजन पानी समय पर दिया जा रहा है मगर उसके रुदन से हमारा दिल व्यथित होता है, सूचना मिलने पर हमारी टीम ग्राम उंटिया किशोर पहुँची जहाँ रेस्क्यू कर 20 फिट कुएं से बिल्ली को सुरक्षित निकाला गया ।
इस कार्य मे हमारी टीम का विशेष योगदान रहा साथ ही ग्रामवासियो ने उक्त कार्य के लिए आभार व्यक्त किया ।