गुरुवार-शुक्रवार रात्रि पिपरिया स्टेशन के पास अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से हुआ दुर्घटनाग्रस्त हुई मौत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – जीआरपी चौकी से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि करीबन 2 बजे के आसपास एक अज्ञात व्यक्ति अज्ञात ट्रेन से टकरा गया जिससे उसकी मौका स्थल पर ही मौत हो गई ।
चौकी प्रभारी कामता प्रसाद शुक्ला एवं प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी के अनुसार मृतक की अभी पहचान नही हो पाई है ।
घटना देर रात्रि की है युवक के दाहिने हाथ की कलाई में सिंदूरी रेशम का धागा बंधा हुआ है वही कलाई में अंगूठा के पास छोटी अंगुली के ऊपर के नीचे है, बाकी चारो उंगलियो में लव लिखा हुआ है शव को शासकीय अस्पताल में पहचान हेतु रखा गया है फिर हाल मर्ग क्रमांक 4/21 धारा 174 सीआरपीसी कायम कर विवेचना जारी है ।