कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान पिपरिया सहित जिले भर में 15501 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका – 100 फीसदी रहा टीकाकरण
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
होशंगाबाद – 1 जुलाई 2021
कोविड वैक्सीनेशन महाभियान के तहत 01 जुलाई गुरुवार को भी जिले में रिकॉर्ड टीकाकरण किया गया ।
जिले से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15000 टीकाकरण लक्ष्य के विरुद्ध 15501 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया, जो कि लक्ष्य का 103 प्रतिशत रहा ।
गुरुवार को नागरिक उत्साह और उमंग के साथ टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे और टीका लगवाया ।
कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह के निर्देशानुसार टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों की सुविधाओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए, प्रत्येक केंद्रों पर होने वाले टीकाकरण कार्य की कलेक्टर द्वारा सघन मॉनिटरिंग की गई,
जिले में आज सुसंगत व्यवस्थाओं के साथ 69 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य आरंभ किया गया ।
बाबई में 1553, होशंगाबाद में 2649, सोहागपुर में 1568, सिवनीमालवा में 2067, पिपरिया में 2106, इटारसी में 2535 और डोलरिया में 924, सुखतवा में 1079 और बनखेड़ी में 1020 नागरिकों को कोविड 19 का टीका लगा किसी भी नागरिक के स्वास्थ्य पर कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि जिले में कोविड 19 टीकाकरण का अगला सत्र 03 जुलाई 2021को आयोजित किया जाएगा । इस दिन कोवैक्सीन व कोविशील्ड वेक्सीन के सेकंड डोज हेतु टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे, जिन नागरिकों का कोवैक्सीन का सेकंड डोज छूट गया है व ड्यू है वे कोवैक्सीन तथा जिन नागरिकों ने कोविशील्ड का पहला डोज 84 दिन पहले लगवा लिया वे भी कोविशील्ड वेक्सीन सेकंड डोज लगवा सकते हैं ।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को नियमित टीकाकरण सत्र गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओ के लिये आयोजित किये जायेंगे ।